knowledge calendar

Sunday, 21 January 2018

No comments :

सर्गेई ईसेंस्टीन

  • प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सर्गेई आइंस्टीन अपनी ऐतिहासिक मूक फिल्मो के लिए जाने जाते है उन्होंने कई ऐतिहासिक मूक फिल्मे बनायी इसके साथ ही उन्होंने अलेक्सेंडर नेवस्की तथा इवान द भयानक जैसी रचनाये भी की है



  • बसंत पंचमी की











 


1892 - क्रांतिकारी रोशन सिंह का जन्म हुआ।
1901- इंगलैंड की महारानी विक्टोरिया का निधन हुआ। 
1924- रैमसे मैकडोनाल्ड ब्रिटेन में लेबर पार्टी के पहले प्रधानमंत्री बने। 
1963- देहरादून में दृष्टिहीनों के लिए राष्ट्रीय पुस्तकालय की स्थापना हुई। 
1970- बोइंग 747 का न्यूयॉर्क एवं लंदन के बीच पहली व्यावसायिक उड़ान शुरु हुई।
 
*विशेष*
 
  • रोशन सिंह-क्रांतिकारी*
  • भारतकी आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारियों में से एक थे। 9 अगस्त, 1925 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊके पास 'काकोरी' स्टेशन के निकट 'काकोरी काण्ड' के अंतर्गत सरकारी खजाना लूटा गया था। यद्यपि ठाकुर रोशन सिंह ने 'काकोरी काण्ड' में प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लिया था, फिर भी उनके आकर्षक व रौबीले व्यक्तित्व को देखकर डकैती के सूत्रधार रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँऔर राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी के साथ उन्हें भी फ़ाँसी की सज़ा दे दी गई।
  • अपने साथियों में रोशन सिंह प्रोढ़ थे। इसलिए युवक मित्रों की फ़ाँसी उन्हें कचोट रही थी। अदालत से बहार निकलने पर उन्होंने साथियों से कहा था "हमने तो ज़िन्दगी का आनंद खूब ले लिया है, मुझे फ़ाँसी हो जाये तो कोई दुःख नहीं है, लेकिन तुम्हारे लिए मुझे अफ़सोस हो रहा है, क्योंकि तुमने तो अभी जीवन का कुछ भी नहीं देखा।"


No comments :

Post a Comment