knowledge calendar

knowledge calendar

Featured Posts

Saturday 17 March 2018

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो

No comments :

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो

21 June 1961 

21 जून 1961 को सुराकार्ता केन्द्रीय जावा इंडोनेशिया में जन्में जोको विडोडो जिन्हें हम जोकोवी के नाम से भी जानते है इंडोनेशिया के पहले ऐसे राष्ट्रपति है जो बिना सैनिक पृष्ठभूमि के राजनीति में सक्रिय है।  जो कि अंतर्राष्ट्रीय रूप से अपने आंदोलन तथा भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों के लिए जाने जाते हैं। वे एक बहुत ही ख्यातिप्राप्त राजनैतिक पृष्ठभूमि के परिवार से संबंध रखते है। उनकी सफलता के ग्राफ ने राजनीति के गलियारों में एक नया आयाम सुनिश्ति कर दिया है।  ज्ञातव्य है की इण्डोनेशिआ के सबसे खूबसूरत शहर बाली अपने खूबसूरत स्थानों के लिए पर्यटकों के लिए  खूबसूरत स्पॉट है

अमेरिका के खूबसूरत स्मारक माउंट रशमोर

No comments :

अमेरिका के खूबसूरत स्मारक माउंट रशमोर


यदि कभी आप अमेरिका गए हो तो अपने अगर माउंट रुश्मोरे नहीं देखा तो समझ लीजिये की आपकी यात्रा अधूरी है. माउंट रुश्मोरे वर्ष १८६७ - १९४१ में ग्रेनैट द्वारा निर्मित बेहद खूबसूरत स्मारक है जिसमे अमेरिका के भूतपूर्व रास्ट्रपतिओ की बेमिसाल खूबसूरत सिरों की मुर्तिया है

Pope Jan Pal II

No comments :
Pope Jan Pal II



On May 18, 1920, Karel Józef Wajtílea was born 35 kilometers from the city of Vedovice in Poland. This Vazhittila became the first Pope to visit the 16th Century, which we know as Pope Jan Pal II. After completing his high school, he studied languages ​​and philosophy from Jagsilonian University and practiced acting in the theatrical group

After the Second World War, the university closed down. After this, Vazhitila started working in a chemical factory when weak and discouraged. But in the year 1941, his parents and brothers were all settled, after all these, they were able to overcome them without their families. It's been quite difficult. It seemed like how they would recover from that they started joining a church and began to strengthen themselves.

Pope Saint John Paul II

No comments :

पोप जाॅन पाॅल द्वितीय Pope Saint John Paul II

May 18, 1920


 

18 मई 1920 को पोलैंड के वेडोवाइस शहर से 35 किलोमीटर की दूरी पर कॅराल जोजेफ वाॅज्त्यिला का जन्म हुआ था। यही वाॅज्त्यिला 16वी शताब्दी के सबसे अधिक यात्रा करने वाले प्रथम पोप बने जिन्हें हम पोप जाॅन पाॅल द्वितीय के नाम से जानते है। अपनी हाईस्कूल की शिक्षा पूर्ण करने के बाद इन्होंने जैगिलोनियन यूनिवर्सिटी से भाषा तथा दर्शनशास्त्र विषय पर अध्ययन किया व नाट्य समूह में अभिनय अभ्यास किया। द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत यह यूनिवर्सिटी बंद हो ग ई इसके बाद वाॅज्त्यिला कमजोर व हतोत्साहित होने पर एक रसायनिक कारखाने में कार्य करने लगेकिंतु वर्ष 1941 में उनके माता-पिता तथा भाई सभी चल बसे इन सबके जाने के बाद अपने परिवार के बिना उन्हें इनसे उबरना काफी मुश्किल रहा। ऐसा लग रहा था कि वे इससे वे कैसे उबर पाएंगे कि उन्होंने एक चर्च के साथ जुड़कर स्वयं को मजबूत बनाने की कोशिशि शुरू की।

साईना नेहवाल, कल्पना चावला

No comments :

साईना नेहवाल 
जन्म: 17 मार्च 1990 

 

  • लंदन ओलंपिक 2012 में साइना नेहवाल ने इतिहास रचते हुए बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया
  • साइना बीजिंग ओलंपिक 2008 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची
  • दो बार सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में रनर-अप रही
  • 2005 में राष्ट्रमंडल युवा खेलों में सात पदक जीतने में सफलता प्रापत की
  • 2006 में एशियन सैटलाइट चैपियनशिप जीती
  • 21 जून 2009 को उन्होंने इंडोनेशियाई ओपन जीतकर सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया
  • भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म श्री पद्म भूषण, और भारत सरकार के सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया   

 

कल्पना चावला

17 मार्च 1962 - 1 फरवरी 2003

  • वर्ष 2006 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मभूषण से नवाजा 
  • अंतरिक्ष की पहली यात्रा के दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में 372 घंटे बिताए और पृथ्वी की 252 परिक्रमाएं पूरी की
  • 1984 में टेक्सास यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की
  • हरियाणा के एक छोटे से कस्बे करनाल की एक लड़की भविष्य में अंतरिक्ष की उड़ान भरेगी इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी
 

Thursday 15 March 2018

कांशी राम, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

No comments :

कांशी राम 

15  मार्च 1934 - 9 अक्टूबर 2006

  •  भारतीय वर्ण व्यवस्था में अछूतों और दलितों के राजनीतिक
    एकीकरण तथा उत्थान के लिए
    कार्य किया

  • बाबा साहेब द्वारा स्थापित रिपब्लिकन पार्टी
    आॅफ इंडिया के प्रथम सक्रिय सदस्य
    बनें

  • उन्होंने  १९७१ में अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ की स्थापना की

  • उनके सम्मान में कुछ पुरस्कार भी प्रदान किये जाते हैं। जिनमें कांशी राम आतर्राष्ट्रीय खेल कूद पुरस्कार (10 लाख), कांशी राम कला रत्न पुरस्कार (5 लाख) और कांशी राम भाषा रत्न सम्मान (2.5 लाख) शामिल हैं



विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस  
15 मार्च 
  • 15 मार्च को प्रत्येक वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है
  • 9 दिसंबर 1986 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पहल पर
    उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पारित किया गया
  • पहली बार अमेरिका में रल्प नाडेर द्वारा उपभोक्ता
    आंदोलन की शुरूआत की गई
    , 15 मार्च 1962 को अमेरिकी
    कांग्रेस में तत्कालीन राष्ट्रपति जाॅन एफ कैनेडी द्वारा
    उपभोक्ता संरक्षण पर पेश किए गए विधेयक पर अनुमोदन दिया


Wednesday 7 March 2018

7 मार्च 2009 केप्लर दूरबीन

No comments :
*Knowledge calendar updates March 7*

1875- अलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल ने आज ही के दिन टेलीग्राफ का आविष्‍कार किया था।

1906 से फिनलैंड ने महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला।

1969- इसरायल ने गोल्डा मेयर को अपनी पहली महिला प्रधानमंत्री चुना था।

2008- अंतरिक्ष यात्रियों ने मंगल ग्रह पर झील की खोज की।

2009- नासा ने ब्रम्हांड में पृथ्वी जैसे ग्रह और उनपर जीवन को तलाशने के लिए केप कनावेरल से केप्लर नाम की एक दूरबीन को अंतरिक्ष में छोड़ा।

*जन्म*
1878- रूसी चित्रकार बोरिस कुस्तोदीव का जन्म।

1911- प्रसिद्ध हिन्दी लेखक सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ का जन्म।

1934- भारत के प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नरी कॉन्ट्रैक्टर का जन्म।

1949- भारतीय राजनीतिज्ञ ग़ुलाम नबी आज़ाद का जन्म।

1952- वेस्टइंडीज के ऑलराइंडर सर विवियन रिचडर्स का  जन्म हुआ।

1955- भारतीय अभिनेता अनुपम खेर का जन्म।

*निधन*
2012- हिन्दी फ़िल्मों में प्रसिद्ध संगीतकार रवि का निधन।

1952- भारतीय गुरु परमहंस योगानन्द जी का निधन।

1961- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और वरिष्ठ नेता गोविंद बल्लभ पंत का निधन।

1999- अमेरिकी फिल्म निर्देशक स्टेनली कुबरिक  का निधन।
......*विशेष: केप्लर दूरबीन*
 
7 मार्च 2009 को नासा ने ब्रम्हांड में पृथ्वी जैसे ग्रह और उनपर जीवन को तलाशने के लिए केप कनावेरल से केप्लर नाम की एक दूरबीन को अंतरिक्ष में छोड़ा था.
केप्लर सूरज की परिक्रमा करता है और उसी दौरान पृथ्वी जैसे करीब एक लाख सितारों को टटोलने के प्रयास भी करता है.
 
केप्लर दूरबीन को मानव जाति के इतिहास की सबसे ताकतवर दूरबीन माना गया.

जेम्स फैन्सन ने दूरबीन के बारे बात करते हुए कहा था "अगर केप्लर अंतरिक्ष से पृथ्वी की किसी छोटे शहर में रात के समय झांकेगा तो यह यह भी देख सकेगा कि किसी छोटे से घर के अहाते में लगे एक बल्ब की रोशनी किसी पास से गुजरते आदमी की छाया पड़ने से कब हल्की पड़ी थी."